बीएसएसआर यूनियन की हड़ताल 16 को
बीएसएसआर यूनियन की हड़ताल 16 को जमशेदपुर. अखिल भारतीय महासंघ एफएमआरआई के आह्वान पर 16 दिसंबर को देशभर के करीब 4 लाख बिक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी जो आम तौर पर मेडिकल और बिक्रय प्रतिनिधियों के रूप में परिचित हैं, एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियन (बीएसएसआर ) के बैनर […]
बीएसएसआर यूनियन की हड़ताल 16 को जमशेदपुर. अखिल भारतीय महासंघ एफएमआरआई के आह्वान पर 16 दिसंबर को देशभर के करीब 4 लाख बिक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी जो आम तौर पर मेडिकल और बिक्रय प्रतिनिधियों के रूप में परिचित हैं, एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल में बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियन (बीएसएसआर ) के बैनर तले जमशेदपुर से भी करीब 700 कर्मचारी शामिल होंगे. अपनी 24 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए यूनियन ने इस हड़ताल की घोषणा की है. बीएसएसआर यूनियन के सचिव विश्वजीत देव ने बताया कि 14 दिसंबर को साकची के आई अस्पताल के पास प्रमुख मांगों के समर्थन में नुक्कड़ सभा एवं हस्ताक्षर अभियान, 15 दिसंबर को जुगसलाई में हड़ताल के समर्थन में जुलूस और 17 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के पास धरना किया जायेगा.