कदमा टॉल ब्रिज के पास खड़ी पुलिस जीप से बाइक टकरायी, मौत (ऋषि)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा टॉल ब्रिज के पास खड़ी पुलिस जीप से बाइक टकराने से आदित्यपुर के सातबनी निवासी विश्वजीत गोराई उर्फ नाड़ू (19) की मौत हो गयी. पुलिस जीप के पीछे चक्का टांगने की जगह पर लगा नट विश्वजीत की गर्दन के बीच में घुस गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए टीएमएच ले गयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर उसके पिता शिव प्रसाद गोराई समेत अन्य बस्ती के लोग टीएमएच पहुंच गये. सभी का कहना था कि परसुडीह पुलिस लिखी जीप टॉल ब्रिज पर क्या कर रही थी? फिलहाल कदमा पुलिस ने टीएमएच पहुंचकर शव को शीतगृह में रखवा दिया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.कदमा की तरफ जा रहा था विश्वजीतपुलिस व विश्वजीत के पिता के मुताबिक रविवार को दिन के तीन बजे विश्वजीत घर से बाइक लेकर निकला था. उसे घर बुलाने के लिए अजीत, अजीत का जीजा तथा एक अन्य युवक आया था. उन्होंने बताया कि विश्वजीत इकलौता बेटा है और 28 नवंबर को उसका जन्मदिन था. उसकी यामहा बाइक खराब थी. जन्मदिन के पहले 26 को उसने बाइक बनवाई, जिसके बाद उसने बाइक में नंबर नहीं लिखा था. बाइक लेकर वह टॉल ब्रिज होते हुए कदमा की तरफ जा रहा था. इस बीच खड़ी जीप से बाइक टकरायी और उसकी मौत हो गयी. पेट्रोलिंग पार्टी को लेने गया था चालकपुलिस के मुताबिक पिछले एक वर्ष से परसुडीह थाना की जीप से टॉल ब्रिज पर पेट्रोलिंग करायी जा रही है. चालक टॉल ब्रिज के पास पुलिस जीप खड़ी कर पेट्रोलिंग पार्टी को लेने गया था. इस बीच बाइक पीछे से आकर टकरा गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कदमा टॉल ब्रिज के पास खड़ी पुलिस जीप से बाइक टकरायी, मौत (ऋषि)
कदमा टॉल ब्रिज के पास खड़ी पुलिस जीप से बाइक टकरायी, मौत (ऋषि)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा टॉल ब्रिज के पास खड़ी पुलिस जीप से बाइक टकराने से आदित्यपुर के सातबनी निवासी विश्वजीत गोराई उर्फ नाड़ू (19) की मौत हो गयी. पुलिस जीप के पीछे चक्का टांगने की जगह पर लगा नट विश्वजीत की गर्दन के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement