शहीदों के सम्मान में दौड़ा जमशेदपुर

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें को दी गयी श्रद्धांजलि मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति करायी दर्ज जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें की याद में रविवार को विजय दाैड़ का आयाेजन किया गया. आर्मी कैंप साेनारी से शुरू हुई इस दाैड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:43 AM
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें को दी गयी श्रद्धांजलि
मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति करायी दर्ज
जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें की याद में रविवार को विजय दाैड़ का आयाेजन किया गया. आर्मी कैंप साेनारी से शुरू हुई इस दाैड़ में सेना, प्रशासनिक अधिकारी, कॉरपाेरेट जगत, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक, मातृशक्ति समेत शहर के नागरिकाें ने हिस्सा लिया.
इससे पूर्व आर्मी कैंप मैदान में सुबह सात बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सेना के समर्थन में नारे लगाते हुए लोगों ने सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मुख्य अतिथि टाटा स्टील खेल विभाग के बगीचा सिंह आैर विशिष्ट अतिथि सीआे कर्नल साैरभ शर्मा ने झंडा दिखाकर दाैड़ काे रवाना किया. साेनारी आर्मी कैंप से दाैड़ शुरू हाेकर टीएमएच गाेलचक्कर से यू टर्न के बाद कैंप परिसर में आकर समाप्त हुई.
इस अवसर पर दाैड़ के विजेताआें काे सम्मानित किया गया. उपस्थित अतिथिगण : मुख्य अतिथि टाटा स्टील के बगीचा सिंह, विशिष्ट अतिथि सीआे 891 कर्नल साैरभकांत शर्मा, कर्नल केवी नायर, कर्नल नाथ, कैप्टन अभिमन्यू, कैप्टन एसके मिश्रा, सूबेदार मेजर सीपी सिंह, राजीव चाैधरी.

Next Article

Exit mobile version