आठ घंटे के मेगा ब्लॉक के कारण बदला गया था ट्रेन का रूट
जमशेदपुर : झालदा अौर कोटशिला के बीच आठ घंटे का ट्रैफिक सह पावर मेगा ब्लॉक लिये जाने के कारण रविवार को चार जोड़ी (अप-डाउन) ट्रेनें रद्द रहीं. वहीं नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को रूट बदल कर (बोकारो, पुरुलिया, चांडिल के रास्ते से) चलाया गया.
इसके कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह के 10.35 बजे से 12 घंटे देरी से रविवार रात साढ़े दस बजे टाटा पहुंची. जिससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए. गौरतलब हो कि रेल इंजीनियरिंग विभाग ने मेगा ब्लॉक को लेकर झालदा अोक कोटशिला के बीच आठे घंटे रेल किलोमीटर 373/25-27 में ट्रैक मेंटेनेंस समेत अन्य कार्य पूरा किया.