न्यूज डायरी : अशोक झा
न्यूज डायरी : अशोक झा 1. जमशेदपुर से पंचायत समिति पद के प्रत्याशियों के साथ एसडीओ ने की बैठक, मतगणना को लेकर दिया दिशा- निर्देश. 2. पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, पूर्व सांसद मनोज भुईयां शहर आयेंगे, राजद नेताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा करेंगे, शाम में प्रेस वार्ता करेंगे. 3. नगर विकास […]
न्यूज डायरी : अशोक झा 1. जमशेदपुर से पंचायत समिति पद के प्रत्याशियों के साथ एसडीओ ने की बैठक, मतगणना को लेकर दिया दिशा- निर्देश. 2. पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, पूर्व सांसद मनोज भुईयां शहर आयेंगे, राजद नेताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा करेंगे, शाम में प्रेस वार्ता करेंगे. 3. नगर विकास ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में निकायों का बढ़ाया टारगेट. 4. पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सोमवार से शुरू हुआ बस परिचालन. 5. सिविल डिफेंस कार्यालय में आपदा को लेकर छात्र- छात्राओं को किया गया जागृत 6. मालिकाना हक को लेकर मंगल को संघर्ष समिति का नामदा बस्ती से शुरू होगा आंदोलन7. मंगलाहाट के दुकानदार मिले भू अर्जन पदाधिकारी से, चयनित चार में से एक स्थल पर दुकान लगाने की मांग. 8. अन्य खबरें निकाय, एसडीओ कार्यालय की.