काशीडीह में मेडिकेयर का उद्घाटन (उमा 2)
काशीडीह में मेडिकेयर का उद्घाटन (उमा 2)जमशेदपुर. काशीडीह स्थित पेब्को मोटर्स के पीछे सोमवार को मेडिकेयर (दवा दुकान) का उद्घाटन जगदीश प्रसाद अग्रवाल व मीरा देवी अग्रवाल ने किया. मेडिकल स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. सेंटर में कैंसर, […]
काशीडीह में मेडिकेयर का उद्घाटन (उमा 2)जमशेदपुर. काशीडीह स्थित पेब्को मोटर्स के पीछे सोमवार को मेडिकेयर (दवा दुकान) का उद्घाटन जगदीश प्रसाद अग्रवाल व मीरा देवी अग्रवाल ने किया. मेडिकल स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. सेंटर में कैंसर, किडनी, यूरिन, पेट संबंधित डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. वहीं पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है. डाॅक्टर की सलाह के अनुसार जांच की जायेगी.