शहर के शकील ने लिखी ह्यशर्तिया इश्कह्ण
शहर के शकील ने लिखी ‘शर्तिया इश्क’फ्लैग:::: ‘एक्सीडेंट : अ लव स्टोरी’ के बाद शकील ने लिखा दूसरा उपन्यास नोट- फोटो लाइफ फोल्डर के बाहर शर्तिया इश्क नामक फोल्डर में है. लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शहर के युवा उपन्यासकार शकील समर ने ‘शर्तिया इश्क’ नामक उपन्यास लिखा है. इसमें प्यार, पैसा व सपनों के बीच के द्वंद्व […]
शहर के शकील ने लिखी ‘शर्तिया इश्क’फ्लैग:::: ‘एक्सीडेंट : अ लव स्टोरी’ के बाद शकील ने लिखा दूसरा उपन्यास नोट- फोटो लाइफ फोल्डर के बाहर शर्तिया इश्क नामक फोल्डर में है. लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शहर के युवा उपन्यासकार शकील समर ने ‘शर्तिया इश्क’ नामक उपन्यास लिखा है. इसमें प्यार, पैसा व सपनों के बीच के द्वंद्व को दिखाया गया है. शकील ने इससे पहले ‘एक्सीडेंट : अ लव स्टोरी’ नामक उपन्यास लिखा था, जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला. ‘शर्तिया इश्क’ को भी अंजुमन प्रकाशन ने ही प्रकाशित किया है. शकील बताते हैं कि ‘शर्तिया इश्क’ त्रिकोणीय प्रेमकथा पर आधारित है. इसमें कबीर, वाणी और अभिषेक मुख्य पात्र हैं. इसमें प्रेम को केन्द्र में रख कर समाज की कुछ कड़वी सच्चाइयों को भी सामने लाने का प्रयास किया गया है. शकील भागलपुर के एक छोटे से गांव पैदा हुए और बाद में जमशेदपुर आये. उन्होंने यहां करीम सिटी कॉलेज से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया. भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ायी की. पिछले कुछ वर्षों से वह पूरी तरह से लेखन कार्य में जुटे हुए हैं. ‘शर्तिया इश्क’ में है बिहार की पृष्ठभूमि शकील बताते हैं कि ‘शर्तिया इश्क’ में बिहार के एक मशहूर बिजनेस घराने से ताल्लुक रखने वाला कबीर अपनी बहन की मौत के बाद घर छोड़ देता है. नये शहर में जाने के बाद उसकी मुलाकात वाणी से होती है. वाणी एक तेज तर्रार लड़की है. अनाथालय में पलीबढ़ी वाणी का सपना एक सफल डांसर बनना है. कबीर व वाणी दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं. इस बीच एक अनोखी शर्त के कारण कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. अभिषेक एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का होता है, जो सफल बिजनेस मैन बनना चाहता है. वह भी वाणी से प्यार करता है. इस प्रकार यह त्रिकोणीय प्रेम कहानी बन जाती है.