जिले में 294 वार्ड मेंबर पद रक्ति, होगा उपचुनाव
जिले में 294 वार्ड मेंबर पद रिक्त, होगा उपचुनाव – 2010 के चुनाव के बाद रह गये थे कई पद रिक्त – 2012 में कराया गया था उपचुनाव- इसके बाद भी कुछ पद खाली रह गये थे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में चार चरण में पंचायत चुनाव हुआ है. जिले के 2748 वार्ड मेंबर […]
जिले में 294 वार्ड मेंबर पद रिक्त, होगा उपचुनाव – 2010 के चुनाव के बाद रह गये थे कई पद रिक्त – 2012 में कराया गया था उपचुनाव- इसके बाद भी कुछ पद खाली रह गये थे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में चार चरण में पंचायत चुनाव हुआ है. जिले के 2748 वार्ड मेंबर पद में से 294 पदों पर किसी ने नामांकन नहीं किया. अब इन रिक्त पदों पर उपचुनाव कराना होगा. 32 साल बाद 2010 में हुए पंचायत चुनाव में भी कई पद रिक्त रह गये थे. इसके बाद 2012 में उप चुनाव कराना पड़ा था. हालांकि उपचुनाव के बाद भी कई पद रिक्त रह गये थे. ————-2015 पंचायत चुनाव में रिक्त पदप्रथम चरण (कुल रिक्त पद :23)मुसाबनी- 20 , डुमरिया-0, गुड़ाबांधा -3 ————————द्वितीय चरण (कुल रिक्त पद : 30)धालभूमगढ़ – 4,चाकुलिया – 6, बहरागोड़ा – 20—————-तृतीय चरण (कुल रिक्त पद : 33)घाटशिला – 33, बोड़ाम – 0, पटमदा -0—————–चतुर्थ चरण (कुल रिक्त पद : 209) जमशेदपुर -155 , पोटका – 54————————2012 उप चुनाव के बाद रिक्त पदजिला परिषद – 0पंचायत समिति सदस्य- 2मुखिया- 5वार्ड मेंबर – 111
