बहरापन रोकने के लिए चलेगा अभियान फोटो मिलेगा…..फ्लैग::::शहर के डॉ केपी दूबे चुने गये एओआइ इएनटी बॉडी के प्रेसिडेंट क्रॉसर :::: रिम्स में 10 से 13 दिसंबर तक 39वीं बिहार-झारखंड स्टेट एओआइ इएनटी कॉन्फ्रेंस आयोजित लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे बहरापन रोकथाम कार्यक्रम के सपोर्ट में अपने शहर में भी अभियान का आयोजन किया जायेगा. रिम्स में 10 से 13 दिसंबर को आयोजित 39वीं बिहार व झारखंड राज्य एओआइ (एसोसिएशन ऑफ ओटोलेरिंगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया) इएनटी कॉन्फ्रेंस में शहर के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. वहां इएनटी से संबंधित कई गंभीर बीमारियों पर चर्चा हुई. इस दौरान कैडवर्ड डिस्फैक्शन द्वारा नये छात्रों को रोगों के इलाज की जानकारी भी दी गयी. कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता शहर के टाटा मेन हॉस्पिटल के इएनटी डिपार्टमेंट के डॉ केपी दूबे ने की. कॉन्फ्रेंस में शहर से डॉ आलोक कुमार, प्रतीक पोरवाल व डॉ आलोकेन्दु बोस भी शामिल हुए. जेनरल बॉडी मीटिंग के दौरान डॉ केपी दूबे को 2017 तक बिहार व झारखंड राज्य एओआइ इएनटी बॉडी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. इस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन व अवॉर्ड रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहां से लौट कर डॉ केपी दूबे ने बताया कि बहरापन की रोकथाम के लिए अपने शहर में भी उनके संगठन की ओर से अभियान चलाया जाएगा.
Advertisement
बहरापन रोकने के लिए चलेगा अभियान
बहरापन रोकने के लिए चलेगा अभियान फोटो मिलेगा…..फ्लैग::::शहर के डॉ केपी दूबे चुने गये एओआइ इएनटी बॉडी के प्रेसिडेंट क्रॉसर :::: रिम्स में 10 से 13 दिसंबर तक 39वीं बिहार-झारखंड स्टेट एओआइ इएनटी कॉन्फ्रेंस आयोजित लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे बहरापन रोकथाम कार्यक्रम के सपोर्ट में अपने शहर में भी अभियान का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement