ननिहाल में रह रहा था आरोपी मयंक भूषण
आदित्यपुर: मुथूट फाइनेंस आदित्यपुर शाखा के लूट कांड में शामिल देव (औरंगाबाद) निवासी मयंक भूषण उर्फ पप्पू सिंह को पांकी (पलामू) से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मयंक पांकी में अपने ननिहाल में रह रहा था. साथ में नामजद अभियुक्त सरसा (औरंगाबाद) निवासी राहुल सिंह उर्फ शक्ति सिंह भी मयंक के साथ रह […]
आदित्यपुर: मुथूट फाइनेंस आदित्यपुर शाखा के लूट कांड में शामिल देव (औरंगाबाद) निवासी मयंक भूषण उर्फ पप्पू सिंह को पांकी (पलामू) से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि मयंक पांकी में अपने ननिहाल में रह रहा था. साथ में नामजद अभियुक्त सरसा (औरंगाबाद) निवासी राहुल सिंह उर्फ शक्ति सिंह भी मयंक के साथ रह रहा था. मयंक घटना को अंजाम देने के बाद सबसे पहले अपने संबंधी डालटेनगंज चला गया, जहां एक-दो दिन रहने के दौरान वहीं पर अपने हिस्से के जेवरात को छुपा दिया. जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. उसके बाद वहां से मयंक अपने ननिहाल पांकी चला गया.
बागबेड़ा का रहने वाला है मयंक
मयंक बागबेड़ा का रहने वाला है, जिसके कारण उसे शहर की पूरी जानकारी थी. वह यहां पर अपने फूफा के यहां रहता था और किसी कंपनी में काम भी करता था. वह ओड़िशा के सुलाईपाट में भी कुछ दिन काम किया था.