तैयारी से कम हो सकता है नुकसान
तैयारी से कम हो सकता है नुकसानफ्लैग:::: सिविल डिफेंस कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, बोले एसडीओ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आपदा को रोका नहीं जा सकता, लेकिन तैयारी रख कर नुकसान को कम किया जा सकता है. उक्त बातें एसडीओ सह सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक आलोक कुमार ने सोमवार को बिष्टुपुर सिविल डिफेंस […]
तैयारी से कम हो सकता है नुकसानफ्लैग:::: सिविल डिफेंस कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, बोले एसडीओ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आपदा को रोका नहीं जा सकता, लेकिन तैयारी रख कर नुकसान को कम किया जा सकता है. उक्त बातें एसडीओ सह सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक आलोक कुमार ने सोमवार को बिष्टुपुर सिविल डिफेंस कार्यालय में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कहीं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव आपदा से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. बाढ़, सुखाड़, रेल, भवन, बिल्डिंग गिरने, रासायनिक त्रासदी, आगजनी व हादसा होने पर नुकसान को कम करने के लिए पहले से तैयारी रखना होता है. ट्रेनर अमर कुमार श्रीवास्ताव ने सिविल डिफेंस की स्थापना, रूपरेखा, कार्य, उपयोगिता, सेंट्रल से लेकर जिला स्तर तक के क्रिया-कलापों व उपयोगिता की जानकारी बच्चों को दी. डॉ जया मित्रा ने मानसिक तनाव के चलते उससे मुक्ति पाने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. बच्चों को सिविल डिफेंस से संबंधित एक फिल्म भी दिखायी गयी. मंगलवार को फर्स्ट एंड प्राथमिक उपचार, बुधवार को ऊंची बिल्डिंग में बचाव, मकान ध्वस्त होने पर घायलों की खोज, अग्निशामक यंत्र के प्रयोग व यंत्र नहीं होने पर कैसे बचाव किया जाये, इस पर जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण शिविर में डिवीजनल वार्डन डॉ जया मित्रा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन पीके चटर्जी, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
