अगले सत्र से एडमिशन संग देना पड़ेगा इकरारनामा!
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति गंभीर समस्या बन गयी है. विश्वविद्यालय के सख्त निर्देश व पुरस्कारों की घोषणा के बावजूद कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार फिर गंभीर हुआ है. गत दिनों जहां […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति गंभीर समस्या बन गयी है. विश्वविद्यालय के सख्त निर्देश व पुरस्कारों की घोषणा के बावजूद कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी है. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार फिर गंभीर हुआ है.
गत दिनों जहां कॉलेजों से कक्षाओं के नियमित संचालन, शिक्षक-विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट तलब की गयी. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन अब और भी सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है. हाल ही में गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में स्नातकोत्तर पार्ट वन में दाखिले के साथ ही संबंधित विद्यार्थियों से इकरारनामा लिया गया. इसके अनुसार कक्षा में यदि किसी विद्यार्थी की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होती है, तो उसे परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
विवि अधिकारियों ने अगले सत्र (2014-15) से हर कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों में ही लागू करने की बात कही है. कुलपति से मार्गदर्शन लेकर एडमिशन के समय इकरारनामा लेना अनिवार्य किया जायेगा. इसके साथ ही अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को पोस्टकार्ड आदि के माध्यम से सूचित किया जायेगा. कॉलेजों में होगा औचक निरीक्षण: विश्वविद्यालय की ओर से गत दिनों कक्षाओं के संचालन से संबंधित रिपोर्ट तलब की गयी थी. सभी कॉलेज की ओर से बताया गया था कि कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं. विश्वविद्यालय ने इस पर संतोष जताया है. वहीं जरूरत पड़ने पर औचक निरीक्षण करने की बात कही है.