इंडस्ट्रियल रिलेशन कॉन्फ्रेंस 9 से

इंडस्ट्रियल रिलेशन कॉन्फ्रेंस 9 से कैचवर्ड ::: एक्सएलआरआइ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ में 9 अौर 10 जनवरी को 7वां नेशनल इंडस्ट्रियल रिलेशन कॉन्फ्रेंस होगा. भारत सरकार के मिनिस्ट्री अॉफ लेबर एंड इंप्लायमेंट सेक्रेट्री शंकर अग्रवाल व झारखंड सरकार के लेबर एंड इंप्लायमेंट के सेक्रेट्र बंडारू दत्ताचार्य उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बदलते दौर में इंडस्ट्रियल रिलेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:36 PM

इंडस्ट्रियल रिलेशन कॉन्फ्रेंस 9 से कैचवर्ड ::: एक्सएलआरआइ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ में 9 अौर 10 जनवरी को 7वां नेशनल इंडस्ट्रियल रिलेशन कॉन्फ्रेंस होगा. भारत सरकार के मिनिस्ट्री अॉफ लेबर एंड इंप्लायमेंट सेक्रेट्री शंकर अग्रवाल व झारखंड सरकार के लेबर एंड इंप्लायमेंट के सेक्रेट्र बंडारू दत्ताचार्य उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बदलते दौर में इंडस्ट्रियल रिलेशन के साथ ही मेक इन इंडिया पर चर्चा होगी. संस्थान के डीन एकेडमिक्स प्रो प्रणवेश रे ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कॉन्फ्रेंस में उभर कर आने वाली बातों को भारतीय व्यवस्था में लागू किये जाने संबंधी पेपर भी प्रेजेंट किये जायेंगे. इसमें वक्ता के रूप में इएफआइ के पूर्व निदेशक शरद पाटिल, इंडस्ट्रियल रिलेशन इंस्टीट्यूट अॉफ इंडिया के डायरेक्टर डॉ कृष्णा मूर्ति, आइएलअो के पूर्व वैज्ञानिक क्रिस्टीन नाथन, लेबर एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन के सलाहकार डॉ प्रवीण सिन्हा, यूनिटीज के कार्तिक शेखर, एनटीयूअाइ के सेक्रेट्री गौतम मोदी शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version