महिला बस्ती विकास समिति : पेयजल समस्या पर मंथन
महिला बस्ती विकास समिति : पेयजल समस्या पर मंथनजमशेदपुर. महिला बस्ती विकास समिति ने मानगो जवाहरनगर रोड-15 में एक बैठक आयोजित कर क्षेत्र में पेयजल की समस्या व सांगठनिक स्थिति पर मंथन किया. निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल विभाग के अधिकारी से मिलेगा और पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य […]
महिला बस्ती विकास समिति : पेयजल समस्या पर मंथनजमशेदपुर. महिला बस्ती विकास समिति ने मानगो जवाहरनगर रोड-15 में एक बैठक आयोजित कर क्षेत्र में पेयजल की समस्या व सांगठनिक स्थिति पर मंथन किया. निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल विभाग के अधिकारी से मिलेगा और पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य कई बिंदुओं पर जवाब-तलब करेगा. बैठक में गीता बड़ाल, कल्पना दास, अंजू देवी, महुआ सिन्हा, आशा बड़ाल, डोली बड़ाल, बबीता देवी, नीतू नाथ, रीना देवी, उर्मिला कर्मकार आदि मौजूद थीं.