भारतीय शक्षिा व्यवस्था से रूबरू हुए मेहमान

भारतीय शिक्षा व्यवस्था से रूबरू हुए मेहमान कैचवर्ड ::: आरवीएस एकेडमी फोटो है डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी को इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड दिया गया है. इसी कड़ी में यूके के कौंसेंट एकेडमी की को-अॉर्डिनेटर हेलेन पोटर अौर इंगलिश की एचअोडी जेनिफर आरवीएस एकेडमी पहुंचीं. प्रिंसिपल वीणा तलवार ने दोनों ही देशों के संबंधों के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 10:08 PM

भारतीय शिक्षा व्यवस्था से रूबरू हुए मेहमान कैचवर्ड ::: आरवीएस एकेडमी फोटो है डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी को इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड दिया गया है. इसी कड़ी में यूके के कौंसेंट एकेडमी की को-अॉर्डिनेटर हेलेन पोटर अौर इंगलिश की एचअोडी जेनिफर आरवीएस एकेडमी पहुंचीं. प्रिंसिपल वीणा तलवार ने दोनों ही देशों के संबंधों के बारे में बताया. 8वीं के छात्रों ने एंड जस्टीफाई द मिन्स टॉपिक पर वाद-विवाद किया. बच्चों ने रेडियो केचप प्रोग्राम के जरिये देश-दुनिया की खबरों से अवगत कराया. दोनों मेहमानों ने यूकेजी अौर पहली क्लास का रूम देखा. समूह गान में 4ए के ग्रुप सी को प्रथम, 5बी के ग्रुप बी को द्वितीय जबकि 6इ के ग्रुप इ को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कहानी वाचन में 4सी की श्रान्या शेखर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version