profilePicture

काउटिंग सुपर वाइजर और सहायकों की ट्रेनिंग आज से

काउटिंग सुपर वाइजर अौर सहायकों की ट्रेनिंग आज सेफ्लैग ::: काउटिंग सुपरवाइजर को 350 अौर सहायक को 250 रुपये प्रतिदिन मानदेय काउटिंग एक नजर में -रिजर्व समेत कुल टेबुल- 400रिजर्व समेत कुल मतगणना कर्मी-120गिनती के बाद बैलेट बॉक्स सीलिंग में लगेंगे कर्मी-350बक्शा लाने व ले जाने में लगेंगे- 200 कर्मी अौर मजदूरआरअो-एआरअो टेबुल पर रहेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 10:40 PM

काउटिंग सुपर वाइजर अौर सहायकों की ट्रेनिंग आज सेफ्लैग ::: काउटिंग सुपरवाइजर को 350 अौर सहायक को 250 रुपये प्रतिदिन मानदेय काउटिंग एक नजर में -रिजर्व समेत कुल टेबुल- 400रिजर्व समेत कुल मतगणना कर्मी-120गिनती के बाद बैलेट बॉक्स सीलिंग में लगेंगे कर्मी-350बक्शा लाने व ले जाने में लगेंगे- 200 कर्मी अौर मजदूरआरअो-एआरअो टेबुल पर रहेंगे कर्मी- 400 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमतगणना करने वाले काउटिंग सुपर वाइजर अौर काउटिंग सहायकों की ट्रेनिंग मंगलवार अौर बुधवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में होगी. मंगलवार प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से बोड़ाम, पटमदा अौर पोटका व द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से जमशेदपुर के काउंटिंग सुपरवाइजर अौर काउंटिंग सहायक की ट्रेनिंग होगी. जबकि बुधवार को प्रथम पाली में 10 बजे से मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा ,घाटशिला तथा व द्वितीय पाली में 1 बजे से धालभूमगढ़, चाकुलिया अौर बहरागोड़ा के काउंटिंग सुपरवाइजर अौर सहायक की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग स्थल पर काउंटिंग सुपरवाइजर को 350 रुपये तथा सहायक को 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय व पहचान पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version