सोनारी: शवदाह गृह निर्माण के लिए बन्ना ने दिये 50 लाख

जमशेदपुर: सोनारी में फागू बाबा विद्युत शवदाह गृह,चहारदिवारी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए विधायक बन्ना गुप्ता ने विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही विधायक ने कदमा अनिल सूर पथ स्थित सफेद तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की बात कही है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 9:30 AM

जमशेदपुर: सोनारी में फागू बाबा विद्युत शवदाह गृह,चहारदिवारी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए विधायक बन्ना गुप्ता ने विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

साथ ही विधायक ने कदमा अनिल सूर पथ स्थित सफेद तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की बात कही है. श्री गुप्ता ने सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से भेंट की और विधायक निधि से 50 एवं 15 लाख रुपये देने का पत्र सौंपा. विधायक ने उपायुक्त से एनओसी देने की मांग की है. विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोनारी-कदमा की जनता के हित में फागू बाबा श्मशान बनना आवश्यक है. किसी का निधन होने पर क्षेत्र के लोगों को हजारों रुपये खर्च कर पार्वती घाट जाना पड़ता है. श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह मंदिर है उस तरह श्मशान भी है. वहां वह या कोई रहने वाले नहीं हैं. भाजपा के इशारे पर कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे हैं. बन्ना ने कहा कि वे हर हाल में फागू बाबा विद्युत शवदाह गृह बनवायेंगे.अगर इसके लिए टाटा स्टील एनओसी नहीं देती तो उसके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे.

जॉगर्स क्लब ने किया विरोध किया:जॉगर्स क्लब का प्रतिनिधिमंडल संरक्षक आरएन राणा सरिया, विद्यानंद शर्मा के नेतृत्व में एडीसी से मिला और फागू बाबा में विद्युत शवदाह गृह बनाने के विरोध में मांगपत्र सौंपा. जॉगर्स क्लब के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे लोग विद्युत शवदाह गृह बनाने का हर हाल में विरोध करेंगे.

आम सहमति से बने शवदाह गृह
सोनारी बुधराम मुहल्ला में भाजपा मंडल की एक बैठक अध्यक्ष संजीव सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री सिन्हा ने कहा कि सोनारी में आम सहमति से शवदाह गृह कानिर्माण होना चाहिए. शवदाह गृह निर्माण के लिए भाजपा 1980 से आंदोलन कर रही है. इसमें किसी को भी अपनी प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version