जमशेदपुर: टाटा- यशवंतपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी प्रदान कर दी है.यह ट्रेन अभी सप्ताह में एक दिन चलती है. इस कारण इसमें काफी भीड़ रहती है. पहले दक्षिण भारत जाने के लिए टाटा- एलप्पी ट्रेन थी, जिसमें सालों भर वेटिंग लिस्ट वाली स्थिति रहती थी.
अब दक्षिण भारतीयों, छात्र-छात्राओंके अलावा इलाज के लिए वेल्लोर जानेवालों और तिरूपति के दर्शन के लिए जाने वालों की परेशानी कम होगी.