कंपनी के विकास में टाटा स्ट्रक्चरा का अहम योगदान : आनंद सेन

कंपनी के विकास में टाटा स्ट्रक्चरा का अहम योगदान : आनंद सेन-टाटा स्ट्रक्चरा ने पूरे किये दस साल जमशेदपुर. टाटा स्टील के स्टील होलो स्टील की दुनिया में कदम रखने वाले टाटा स्ट्रक्चरा ने दस साल पूरे कर लिये. इसको लेकर मुंबई के ताज लैंडसेंड होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:12 PM

कंपनी के विकास में टाटा स्ट्रक्चरा का अहम योगदान : आनंद सेन-टाटा स्ट्रक्चरा ने पूरे किये दस साल जमशेदपुर. टाटा स्टील के स्टील होलो स्टील की दुनिया में कदम रखने वाले टाटा स्ट्रक्चरा ने दस साल पूरे कर लिये. इसको लेकर मुंबई के ताज लैंडसेंड होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा स्टील ने दो नये खोजी प्रोडक्ट को लांच किया. इसमें टाटा स्ट्रक्चरा 355 शामिल है. आइ और एच सेक्शन को इसमें शामिल किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीइपीटी यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के अध्यक्ष डॉ विमल पटेल व आइआइटी मद्रास के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण जयचंद्रन को शामिल किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के टीक्यूएम स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहा कि दस साल में कंपनी के उत्तरोत्तर बढ़ोतरी में स्ट्रक्चरा का भी अहम योगदान रहा है. इसको और कॉस्ट इफेक्टिव बनाया जा रहा है. इस मौके पर टाटा स्टील ट्यूब के इआइसी सुबोध पांडेय ने भी अपने संबोधन में टाटा स्ट्रक्चरा की क्वालिटी और उसके उत्पादों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में टाटा स्टील ट्यूब के चीफ मार्केटिंग व सेल्स विनीत सर्राफ समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version