निसान, रेनो और स्कोडा जनवरी से कारों के दाम 50,000 रपये तक बढाएंगी

निसान, रेनो और स्कोडा जनवरी से काराें के दाम 50,000 रपये तक बढाएंगी नयी दिल्ली. उत्पादन लागत में हुई बढोतरी की भरपाई के लिए निसान, रेनो और स्कोडा जैसी वाहन कंपनियाें ने जनवरी, 2016 से अपने विभिन्न माडलाें की कीमतों में 50,000 रपये तक की वृद्धि की घोषणा की है. तीन कंपनियाें के वाहन जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:28 PM

निसान, रेनो और स्कोडा जनवरी से काराें के दाम 50,000 रपये तक बढाएंगी नयी दिल्ली. उत्पादन लागत में हुई बढोतरी की भरपाई के लिए निसान, रेनो और स्कोडा जैसी वाहन कंपनियाें ने जनवरी, 2016 से अपने विभिन्न माडलाें की कीमतों में 50,000 रपये तक की वृद्धि की घोषणा की है. तीन कंपनियाें के वाहन जनवरी से तीन प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरण मल्होत्रा ने बयान में कहा, ‘कीमतों में बढोतरी उत्पादन लागत में हुई वृद्धि की भरपाई के लिए की जा रही है. कीमताें में संशोधन से नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकेगा और इससे कंपनी को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद मिलेगी.’ भारत में निसान ब्रांड के वाहनों मंे माइक्रा हैचबैक से एसयूवी टेरानो शामिल है.

Next Article

Exit mobile version