गोविंदपुर : मारपीट, चोरी व धमकी में पति गया जेल
गोविंदपुर : मारपीट, चोरी व धमकी में पति गया जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के कनफूटा सावित्री सदन में रहने वाली प्रियंका चौबे को उसके पति पंकज कुमार ने नशे में मारपीट की. मालिक से मकान खाली करने के एवज में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में प्रियंका ने […]
गोविंदपुर : मारपीट, चोरी व धमकी में पति गया जेलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के कनफूटा सावित्री सदन में रहने वाली प्रियंका चौबे को उसके पति पंकज कुमार ने नशे में मारपीट की. मालिक से मकान खाली करने के एवज में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में प्रियंका ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पंकज को जेल भेज दिया है. ———सोनारी : घर में घुस कर महिला से मारपीटजमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह ए ब्लॉक में रहने वाली रेणु प्रसाद को घर में घुसकर श्रीकांत प्रसाद और पुष्पा देवी ने पीट दिया. रेणु प्रसाद ने थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 13 दिसंबर को दिन में वह घर पर थी. इस बीच दोनों घर में घुस गये और बिजली का कनेक्शन लेने लगे. विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की. ——बिष्टुपुर में मारपीटजमशेदपुर : बिष्टुपुर बी ब्लॉक धातकीडीह निवासी मो कासीम अंसारी के साथ मारपीट व महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया. मो कासीम ने बिष्टुपुर थाना में मो कलीम, मो समीम, मो सलीम, मो लाहा उर्फ नदीम, फोमिया खातून, मो फहीम, ताहिरा खातुन व अलाउद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.