टॉक शो : बिजली दर में वृद्धि हेडिंग:::: किसी को नहीं सुहाई, बिजली की महंगाई झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर 8 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है. जनवरी से अलग-अलग श्रेणियों में बिजली दर में 20-40 पैसा प्रति यूनिट तक की वृद्धि की जायेगी. इससे आम लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहरवासियों से इस मुद्दे पर बातचीत की. लोगों का कहना था कि सरकार सिर्फ बिजली दर बढ़ाती है, सुविधाएं नहीं. बिजली वितरण की अच्छी व्यवस्था नहीं करती. जर्जर तार टूट कर गिरते रहते हैं. बिजली के तार जहां-तहां लटके रहते हैं. इससे दुर्घटना का खतरा रहता है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : मैं किराये पर रहता हूं. बिजली दर बढ़ने से किराया बढ़ जायेगा. अब लोग टीवी व फ्रिज आदि काफी संभलकर चलाएंगे. गरीबों को अधिक दिक्कत होगी. – गुरमीत सिंह मिंटू, गोलमुरी से सरकार सिर्फ बिजली दर बढ़ा रही है. हर घर तक सुरक्षित बिजली पहुंचाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए. बिजली दर बढ़ने से आम लोगों पर अधिक असर पड़ेगा. – सइबुल हक, जेम्को चौक से इससे आम आदमी के बजट पर असर पड़ेगा. कई स्टूडेंट्स यहां किराये पर रहकर पढ़ायी कर रहे हैं. उन्हें बिजली के लिए अब अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. – आशीष कुमार, बर्मामाइंस से आज अधिकतर घरों में बिजली से कई काम हो रहे हैं, जो लोग बिजली से अधिक काम करते हैं. उन्हें बिजली खर्च के बारे में सोचना पड़ेगा. परेशानी बढ़ेगी. – रंजू प्रसाद गुप्ता, नॉर्दन टाउन से छात्रों के लिए दिक्कत बढ़ जायेगी. वह मकान का किराया तो देते ही हैं, बिजली बिल के लिए भी अलग से पैसे देते हैं. मकान मालिक पर अधिक असर नहीं पड़ेगा. – मुकुंद मिलिंद, डिमना मोड़ से बिजली दर बढ़ने से थोड़ी तो दिक्कत होगी ही. लोगों को केवल जरूरत के लिए ही बिजली का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए थोड़ा सतर्क रहना होगा. – मृत्युंजय कुमार, भुइयांडीह से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : बिजली दर में वृद्धि
टॉक शो : बिजली दर में वृद्धि हेडिंग:::: किसी को नहीं सुहाई, बिजली की महंगाई झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर 8 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है. जनवरी से अलग-अलग श्रेणियों में बिजली दर में 20-40 पैसा प्रति यूनिट तक की वृद्धि की जायेगी. इससे आम लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement