न्यूज डायरी : कुमार आनंद
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. पहली जनवरी से बिजली महंगी होने पर आम उपभोक्ता, गृहणी अौर उद्यमी वर्ग परेशान,कहा नये वर्ष में सरकार हर घर का बजट खराब किया.2. किरोसिन व खाद्यान्न उठाव नहीं करने पर आधा दर्जन पीडीएस दुकानदारों को शो-कॉज. लापरवाही पर विभाग ने कार्रवाई की.3. नमो का गुजरातियों का तोहफा, टाटा अहमदाबाद […]
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. पहली जनवरी से बिजली महंगी होने पर आम उपभोक्ता, गृहणी अौर उद्यमी वर्ग परेशान,कहा नये वर्ष में सरकार हर घर का बजट खराब किया.2. किरोसिन व खाद्यान्न उठाव नहीं करने पर आधा दर्जन पीडीएस दुकानदारों को शो-कॉज. लापरवाही पर विभाग ने कार्रवाई की.3. नमो का गुजरातियों का तोहफा, टाटा अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर से, ट्रॉयल में अच्छा रिस्पौंस मिलने से चलेगी नियमित ट्रेन.4. दपू रेलवे अनुकंपा समिति ने आश्रितों को नौकरी देने की अनुशंसा की. चक्रधरपुर डिवीजन में बहाल लोगों की सूची जारी.5. पुरूषोतम एक्सप्रेस घंटों लेट से टाटा पहुंची, यात्री हुए परेशान.6. पारडीह कालीमंदिर से मिर्जाडीह के बीच रोड निर्माण की मंजूरी, एक साल में बनेगा यह रोड.7. अन्य.