profilePicture

डॉ रेणुका व फतेह ने करवंचना की बात स्वीकारी

डॉ रेणुका व फतेह ने करवंचना की बात स्वीकारी फ्लैग-शहर के दो चिकित्सकों के ठिकानों पर सुबह पांच बजे तक हुआ सर्वे – करीब 25 लाख रुपये एडवांस टैक्स जमा करेंगी रेणुका चौधरी – फतेह बहादुर के दस्तावेजों की जांच जारी, सुबह तक चला सर्वे- जब्त किये गये सभी दस्तावेजों की जांच के बाद होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

डॉ रेणुका व फतेह ने करवंचना की बात स्वीकारी फ्लैग-शहर के दो चिकित्सकों के ठिकानों पर सुबह पांच बजे तक हुआ सर्वे – करीब 25 लाख रुपये एडवांस टैक्स जमा करेंगी रेणुका चौधरी – फतेह बहादुर के दस्तावेजों की जांच जारी, सुबह तक चला सर्वे- जब्त किये गये सभी दस्तावेजों की जांच के बाद होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के दो चिकित्सकों के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह पांच बजे तक सर्वे किया. विभागीय अधिकारी के मुताबिक डॉ रेणुका चौधरी और डॉ फतेह बहादुर सिंह ने करवंचना की बात स्वीकारी है. डॉ रेणुका चौधरी ने 25 लाख रुपये एडवांस टैक्स देने पर सहमति दी है. विभाग ने दोनों चिकित्सकों के ठिकानों से कई दस्तावेज और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क बरामद किया है. इसकी जांच में में कई सच्चाई सामने आ सकती है. बताया जाता है कि अभी कई दस्तावेज की जांच की जानी है. इसके बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा. आमदनी का कोई लेखा-जोखा नहींचिकित्सकों के यहां सर्वे के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. इनकी आमदनी का कोई लेखा-जोखा नहीं है. बताया जाता है कि वे लोग बिना रसीद के कारोबार करते हैं. इस कारण उनके पास से ज्यादा दस्तावेज नहीं मिला है. बताया जाता है कि उन्होंने आमदनी से कम आयकर रिटर्न दिखाया था. जांच के बाद कुछ खुलासा होगा : प्रधान आयुक्तआयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने बताया कि जांच के बाद नयी बातें सामने आयेंगी. इसके लिए टीम काम कर रही है. दस्तावेजों की जांच के बाद कदम उठाया जा सकता है. डॉ लुकतुके के आने के बाद होगी जांचचाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ उन्मेष लुकतुके दूसरे दिन (मंगलवार) भी शहर नहीं पहुंचे. उनके आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. उनके क्लिनिक के बाहर से पुलिस बल को हटा दिया गया है. उनके आने के बाद रिटर्न का मिलान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version