हेल्थ बुलेटिन::::::एपेंडक्सि::: संपादित
हेल्थ बुलेटिन::::::एपेंडिक्स::: संपादितडॉ जोजो जेम्स, लेप्रोस्कोपिक सर्जन फोटो हैइन्फेक्शन के कारण होती है एपेंडिक्स की बीमारीएपेंडिक्स शरीर का एक भाग होता है. यदि इसमें किसी कारणवश इन्फेक्शन या ब्लॉकेज आ जायें तो एपेंडिक्स में सूजन आ जाती है. यदि इन्फेक्शन ज्यादा हो तो एपेंडिक्स फट भी सकती है. यह बीमारी ज्यादातर 12 से 25 साल […]
हेल्थ बुलेटिन::::::एपेंडिक्स::: संपादितडॉ जोजो जेम्स, लेप्रोस्कोपिक सर्जन फोटो हैइन्फेक्शन के कारण होती है एपेंडिक्स की बीमारीएपेंडिक्स शरीर का एक भाग होता है. यदि इसमें किसी कारणवश इन्फेक्शन या ब्लॉकेज आ जायें तो एपेंडिक्स में सूजन आ जाती है. यदि इन्फेक्शन ज्यादा हो तो एपेंडिक्स फट भी सकती है. यह बीमारी ज्यादातर 12 से 25 साल तक की उम्र के लोगों को होती है. हालांकि, यह किसी को भी हो सकती है. बीमारी होने से मरीज को उल्टियां होती हैं, पेट में दर्द होता है, पेट फूल जाता है. यदि एपेंडिक्स फट जाये तो बुखार आ जाता है, पैखाना नहीं होता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी का इलाज लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा किया जाता है. उन्नत तकनीक से स्कारलेस सर्जरी द्वारा ऑपरेशन करने से दाग नहीं रहते हैं. बीमारी : एपेंडिक्स लक्षण : उल्टी आना, पेट में दर्द, पेट का फूलना.बचाव : डॉक्टरी सलाह लें.