पोटका : बैंक में हंगामा करने वाला गया जेल
पोटका : बैंक में हंगामा करने वाला गया जेल जमशेदपुर. पोटका की कालिकापुर बैंक आफ इंडिया शाखा में हंगामा, बैंक अधिकारी के साथ गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में संजीवन भकत को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक डीके […]
पोटका : बैंक में हंगामा करने वाला गया जेल जमशेदपुर. पोटका की कालिकापुर बैंक आफ इंडिया शाखा में हंगामा, बैंक अधिकारी के साथ गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में संजीवन भकत को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक डीके चक्रवर्ती ने पोटका थाना में केस दर्ज कराया था. घटना नौ दिसंबर 2015 की है. बताया जाता है कि संजीवन भकत ने बैंक से 70 हजार रुपये लोन लिया था. नियमों का पालन नहीं करने पर बैंक अधिकारी के साथ कुछ अनबन हुई थी. नौ दिसबंर की शाम को संजीवन बैंक में घुसा और काफी हंगामा करने लगा. बैंक कर्मचारियों ने उसका विरोध किया, तो मारपीट का प्रयास किया. ————————–दुर्घटना में गायल किसान की मौत जमशेदपुर. झींकपानी पुलाडीह निवासी पोलाइ बारी (45) की मंगलवार को टीएमएच में मौत हो गयी. घटना 13 दिसंबर की है. बताया जाता है कि 13 दिसंबर को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से गायल हो गया था. मृतक किसान था.