सीवरेज डस्पिोजल सस्टिम से बचेगी नदियां

सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम से बचेगी नदियां – मानवाधिकार कार्यकर्ता ने जेएनएसी से नियम लागू करने की मांग की- अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को सौंपा छह सूत्री मांगों का ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुरमानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए जेएनएसी से गैर टिस्को क्षेत्र के फ्लैटों, कॉलोनियों, अपार्टमेंट और बस्तियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:55 PM

सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम से बचेगी नदियां – मानवाधिकार कार्यकर्ता ने जेएनएसी से नियम लागू करने की मांग की- अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को सौंपा छह सूत्री मांगों का ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुरमानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए जेएनएसी से गैर टिस्को क्षेत्र के फ्लैटों, कॉलोनियों, अपार्टमेंट और बस्तियों में सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम अनिवार्य करने की मांग की है. मंगलवार को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को ज्ञापन सौंप छह माह में इसे लागू करने की मांग की. वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर दिल्ली की तर्ज पर ग्रीन टैक्स लगाने और दंडनीय अपराध का प्रावधान रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम के प्रावधान के बिना नक्शा नहीं पास किया जाये. उन्होंने कहा कि सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम मानगो सन सिटी, वुडलैंड सिटी, ब्रह्मानंद तामोलिया में लगाया गया है. इससे नदियों को प्रदूषण से बचाया जा सकता है. मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने इसकी प्रतिलिपि संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय को भी सौंपी है.

Next Article

Exit mobile version