सोनारी में श्याम महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में

सोनारी में श्याम महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में जमशेदपुर. श्री श्याम सेवा संघ, सोनारी की ओर से आगामी 19 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे 14वें श्री श्याम वार्षिक महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. याद रहे कि उक्त कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: काल में सोनारी जूनियर कार्मेल स्कूल के पास स्थित सत्यनारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:55 PM

सोनारी में श्याम महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में जमशेदपुर. श्री श्याम सेवा संघ, सोनारी की ओर से आगामी 19 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे 14वें श्री श्याम वार्षिक महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. याद रहे कि उक्त कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: काल में सोनारी जूनियर कार्मेल स्कूल के पास स्थित सत्यनारायण मंदिर से भव्य निशान यात्रा सह झांकी निकालने के साथ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सोनारी राम मंदिर स्थित आयोजन स्थल पहुंच कर संपन्न होगी. आयोजन स्थल पर रात्रि 8:00 बजे से विशाल श्याम संकीर्तन आरंभ होगा, जिसमें मुंबई से आये कलाकार सलीम राजा, सरिता ओझा (दुर्गापुर) तथा लौह नगरी के मनोज पारिक एवं महावीर अग्रवाल भजनों प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा इसमें छप्पन भोग, विद्युत सज्जा, भव्य शृंगार एवं सामूहिक आरती विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के कार्यकर्ता सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version