टैक्स चोरी करने वालों की बन रही सूची, होगी कार्रवाई

टैक्स चोरी करने वालों की बन रही सूची, होगी कार्रवाई -एडवांस टैक्स जमा करने की तारीख खत्म – कॉरपोरेट व नन कॉरपोरेट लोगों पर विभाग की नजर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयकर विभाग के एडवांस टैक्स जमा करने की अवधि (अंतिम तिथि) खत्म होने के बाद विभाग एडवांस टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:27 PM

टैक्स चोरी करने वालों की बन रही सूची, होगी कार्रवाई -एडवांस टैक्स जमा करने की तारीख खत्म – कॉरपोरेट व नन कॉरपोरेट लोगों पर विभाग की नजर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयकर विभाग के एडवांस टैक्स जमा करने की अवधि (अंतिम तिथि) खत्म होने के बाद विभाग एडवांस टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची बनाने में जुट गया है. इनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने सभी अधिकारियों से टैक्स जमा की स्थिति की जानकारी ली. अब बुधवार से सूची तैयार की जायेगी. कई कॉरपोरेट घराने व प्रोफेशनल्स निशाने परजानकारी के अनुसार बीते साल की तुलना में इस साल कम एडवांस टैक्स जमा करने वाले कॉरपोरेट घराने, चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकार, विभिन्न कंपनियों के अफसर, इंजीनियर, बिल्डरों की सूची तैयार की जा रही है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कम टैक्स देने वाले से जवाब तलब होगा : प्रधान आयुक्तआयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने बताया कि कम टैक्स देने वाले से जवाब तलब किया जायेगा. अभी पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने टैक्स कम दिये है. यह रेगुलर प्रोसेस है. इसके तहत ही जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version