बच्चों ने अभिनय से किया मुग्ध (हैरी)
बच्चों ने अभिनय से किया मुग्ध (हैरी)- कारमेल में पेरेंट नाइट का आयोजन – नन्हे बच्चों ने लोगों को मनवाया अपनी अभिनय का लोहाजमशेदपुर. सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के प्रेक्षागृह में मंगलवार को केजी पेरेंट नाइट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बच्चों ने मी एंड माइ वर्ल्ड के सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया. इसके पूर्व […]
बच्चों ने अभिनय से किया मुग्ध (हैरी)- कारमेल में पेरेंट नाइट का आयोजन – नन्हे बच्चों ने लोगों को मनवाया अपनी अभिनय का लोहाजमशेदपुर. सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के प्रेक्षागृह में मंगलवार को केजी पेरेंट नाइट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बच्चों ने मी एंड माइ वर्ल्ड के सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया. इसके पूर्व ईश वंदना व दीप प्रज्वलन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने अपने अभिनय व मनमोहक अदाओं से सबका मनमोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल डांस, फैशन-शो, राइज अप, पिकनिक, बर्थ डे, बर्डी-डांस, फेयरी डांस, बायटेन द कार्नर था. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने क्रिसमस का स्वागत गीत गाया. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल की प्राचार्या सिस्टर लिनी, स्कूल मैनेजर सिस्टर यूलालिया, उप प्राचार्या सिस्टर स्टेफी, प्री-प्राईमरी कॉ-डिनेटर सिस्टर जोएल सहित शिक्षिका रुचि, अंजू, स्नेही, ऋतु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.