राजेंद्र वद्यिालय में प्रतिभाएं पुरस्कृत

राजेंद्र विद्यालय में प्रतिभाएं पुरस्कृत फोटो राजेंद्र विद्यालय नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राजेंद्र विद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष केबी सिन्हा ने आइसीएसइ और आइएससी परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पांच हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:16 PM

राजेंद्र विद्यालय में प्रतिभाएं पुरस्कृत फोटो राजेंद्र विद्यालय नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राजेंद्र विद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष केबी सिन्हा ने आइसीएसइ और आइएससी परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया.स्कूल असेंबिली में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्कूल अपने प्रदर्शन को इस साल भी बरकरार रखे. इसके लिए इस बार भी परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को मेहनत करने पर बल दिया गया. इस दौरान 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले भी दो छात्र थे. कार्यक्रम में प्रिंसिपल पीवी सहाय, वाइस प्रिंसिपल बीके पांडेय समेत स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे. ये हुए पुरस्कृत सिद्धार्थ काबरा, हिमकर सिन्हा, एस मित्रबिंदा, एश्वर्य प्रिया, अंकित झा, हनी, संकेत मंडल, आयुष राज, युगेश कुमार, आकांक्षा सिंह, निखिल कुमार शांडिल्य, ऋषभ मिश्रा, विजय लक्ष्मी झा अौर आलोक कुमार.

Next Article

Exit mobile version