ह्यविदूषकह्ण का जगन्नाथ राय शर्मा सम्मान समारोह कल
‘विदूषक’ का जगन्नाथ राय शर्मा सम्मान समारोह कलक्रॉसरडॉ प्रेम जनमेजय होंगे समारोह के मुख्य अतिथिअपने नगर के 3 साहित्यकार होंगे सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नगर से प्रकाशित हास्य-व्यंग्य की पत्रिका विदूषक के सूरज मिश्र पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण तथा स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ राय शर्मा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार (17 दिसंबर) को होगा. पत्रिका […]
‘विदूषक’ का जगन्नाथ राय शर्मा सम्मान समारोह कलक्रॉसरडॉ प्रेम जनमेजय होंगे समारोह के मुख्य अतिथिअपने नगर के 3 साहित्यकार होंगे सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नगर से प्रकाशित हास्य-व्यंग्य की पत्रिका विदूषक के सूरज मिश्र पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण तथा स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथ राय शर्मा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार (17 दिसंबर) को होगा. पत्रिका के संपादक अरविंद विद्रोही ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आयोजित उक्त समारोह में व्यंग्य यात्रा पत्रिका के संपादक डॉ प्रेम जनमेजय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि इसमें रायपुर के डॉ गिरीश पंकज के अलावा जमशेदपुर की तीन महिला साहित्यकारों, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ कल्याणी कबीर एवं गीता नूर को सम्मानित किया जायेगा. हरिवल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता मं संध्या 4:00 बजे से आयोजित उक्त समारोह में पटना निवासी डॉ तैयब हुसैन ‘पीड़ित’, डॉ सी भास्कर राव एवं डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. इस आयोजन के तहत ‘हिंदी साहित्य में व्यंग्य की भूमिका’ विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की जायेगी.