बष्टिुपुर : स्मृति पर्व समारोह आज से
बिष्टुपुर : स्मृति पर्व समारोह आज से जमशेदपुर. बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड अवस्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर प्रांगण में स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ बुधवार से होगा. पहले दिन समारोह में मुख्य अतिथि अनूप टी मैथ्यू (एसएसपी), विशिष्ट अतिथि चंदन झा (सिटी एसपी), अश्विनी कुमार झा (कमांडेट, आएएफ जमशेदपुर), विजय खां (जिलाध्यक्ष कांग्रेस), रवींद्र […]
बिष्टुपुर : स्मृति पर्व समारोह आज से जमशेदपुर. बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड अवस्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर प्रांगण में स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ बुधवार से होगा. पहले दिन समारोह में मुख्य अतिथि अनूप टी मैथ्यू (एसएसपी), विशिष्ट अतिथि चंदन झा (सिटी एसपी), अश्विनी कुमार झा (कमांडेट, आएएफ जमशेदपुर), विजय खां (जिलाध्यक्ष कांग्रेस), रवींद्र कुमार झा (पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस) मौजूद रहेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने बिहार व दिल्ली से कलाकार शहर आ रहे हैं. शाम सात बजे कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जायेगा. इसके बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा. परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की 222 वीं जयंती एवं 143 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आज इन प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत बुधवार को चित्रांकन, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. ——————