बच्चों ने दिखायी अनेकता में एकता

बच्चों ने दिखायी अनेकता में एकता -एसएस गुजराती इंगलिश स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित एसएस गुजराती इंगलिश स्कूल की ओर से मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. समारोह में बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:33 PM

बच्चों ने दिखायी अनेकता में एकता -एसएस गुजराती इंगलिश स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित एसएस गुजराती इंगलिश स्कूल की ओर से मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. समारोह में बच्चों ने हारमोनी अंडर वन रूफ थीम पर आधारित भारत में अनेकता में एकता का परिचय अपने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये दिया. बच्चों ने बंगाल, पंजाब, अोड़िशा, मराठी, गुजरात, राजस्थान के लोक नृत्य से सबों को अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने लघु नाटक के जरिये समाज की कुरीतियों को भी दूर करने पर बल दिया. इस मौके पर स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. फादर सेबेस्टियन ने सभी छात्रों की सराहना की अौर जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया.