विजय दिवस पर होगी श्रद्धांजलि सभा
विजय दिवस पर होगी श्रद्धांजलि सभा जमशेदपुर. 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तानी फाैज काे परास्त करने का जश्न बुधवार काे पूरा देश मनायेगा. इस दाैरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद गाेलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में शाम छह बजे श्रद्धांजलि सभा करेगी. इसमें शहरवासियाें काे आमंत्रित किया गया है. परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार […]
विजय दिवस पर होगी श्रद्धांजलि सभा जमशेदपुर. 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तानी फाैज काे परास्त करने का जश्न बुधवार काे पूरा देश मनायेगा. इस दाैरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद गाेलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में शाम छह बजे श्रद्धांजलि सभा करेगी. इसमें शहरवासियाें काे आमंत्रित किया गया है. परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख स्कूलाें में बुधवार काे विजय संदेश पढ़कर सुनाया जायेगा. युवाआें काे इसकी जानकारी दी जायेगी कि किस तरह भारतीय फाैज ने अपने बुलंद हाैसले के साथ दुश्मन काे धूल चटाते हुए सरेंडर कराया था.