नयी फसल से गिरी टमाटर की कीमत
नयी फसल से गिरी टमाटर की कीमत बाजार में टमाटर की नयी फसल आ गयी है. पटमदा क्षेत्र के टमाटर उत्पादक कैरेट में भर कर इन्हें जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में बिक्री के लिए भेज रहे हैं. इसके कारण टमाटर की कीमत में भी गिरावट आयी है. कुछ दिनों पहले तक 30 रुपये प्रति किलोग्राम […]
नयी फसल से गिरी टमाटर की कीमत बाजार में टमाटर की नयी फसल आ गयी है. पटमदा क्षेत्र के टमाटर उत्पादक कैरेट में भर कर इन्हें जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में बिक्री के लिए भेज रहे हैं. इसके कारण टमाटर की कीमत में भी गिरावट आयी है. कुछ दिनों पहले तक 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला टमाटर अब 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. पटमदा क्षेत्र के एक गांव में तोड़ी गयी टमाटर की फसल को बाहर भेजने के लिए पैक करते उत्पादक. फोटो प्रभात खबर लाइफ