आज हड़ताल पर रहेंगे शहर के 700 एमआर (हैरी 18)
आज हड़ताल पर रहेंगे शहर के 700 एमआर (हैरी 18) जमशेदपुर. बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले दवा की बिक्री में लगे शहर के 700 प्रतिनिधि बुधवार काे हड़ताल पर रहेंगे. मंगलवार की संध्या स्टेशन राेड नगर पालिका के पास से एक रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से 25 सूत्री मांगें रखी गयी. […]
आज हड़ताल पर रहेंगे शहर के 700 एमआर (हैरी 18) जमशेदपुर. बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के बैनर तले दवा की बिक्री में लगे शहर के 700 प्रतिनिधि बुधवार काे हड़ताल पर रहेंगे. मंगलवार की संध्या स्टेशन राेड नगर पालिका के पास से एक रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से 25 सूत्री मांगें रखी गयी. इस दाैरान दाे नुक्कड़ सभा की गयी. सभा काे विश्वजीत देव, सुब्रताे विश्वास, संजय सिंह, तिमिर मुखर्जी आैर अभिषेक उपाध्याय ने संबाेधित किया. एमआर उपायुक्त कार्यालय के सामने बुधवार काे एक दिवसीय धरना देंगे. बीएसएसआर यूनियन के सचिव विश्वजीत देव ने बताया कि बिक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों की 25 सूत्री लंबित मांगों पर केंद्र व राज्य सरकारों का उदासीन रवैया के कारण महासंघ हड़ताल पर जाने काे बाध्य है.