21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम मंडल का बूथ प्रभारी नियुक्त

एमजीएम मंडल का बूथ प्रभारी नियुक्त जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के एमजीएम मंडल प्रभारी अनिल मोदी ने मंगलवार को संगठनात्मक चुनाव के लिए बूथ प्रभारियों की घोषणा की. इसमें सिमुलडंग के लिए धनंजय सिंह, भिलाई पहाड़ी चंद्रशेखर गौड़, देवघर डंगा रामनाथ गौड़, पोखारी श्रवण सिंह, भागाबांध सुबीर चंद्र महतो, पीपला भीम दास, बड़ाबांकी शशिभूषण […]

एमजीएम मंडल का बूथ प्रभारी नियुक्त जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के एमजीएम मंडल प्रभारी अनिल मोदी ने मंगलवार को संगठनात्मक चुनाव के लिए बूथ प्रभारियों की घोषणा की. इसमें सिमुलडंग के लिए धनंजय सिंह, भिलाई पहाड़ी चंद्रशेखर गौड़, देवघर डंगा रामनाथ गौड़, पोखारी श्रवण सिंह, भागाबांध सुबीर चंद्र महतो, पीपला भीम दास, बड़ाबांकी शशिभूषण सिंह, बेटाकोचा शम्भू सिंह, पलासबनी शमाय किस्कु, छोटाबांकी प्रेमनाथ सिंह, सिलपहरि अर्जुन गौड़, बेको सुबोध भक्त, इंदू भारती, सहदेव महतो, भुरसहुतु रूद्र महतो, गोलकता विभूति महतो, फोभपानी कालीपद महतो, भुला सूरज साव, बेलाजुड़ी दीपक गोस्वामी, नारग तपन बिसय, हीराचुन्नी रजनी सिंह, मोदनबेदा रंगलाल लोहरा, काशीडीह हिरन पटनायक, सुखलाड़ा गुरुपद महतो, हादमादिह देव सिंह, दलदली देवेन महतो, बामांघुटु शैलेन हांसदा बूथ प्रभारी बनाये गए है. कुल 26 बूथ पर प्रभारियों की घोषणा की गयी. सीतारामडेरा के लिए बूथ प्रभारी घोषितभाजपा के सीतारामडेरा मंडल के चुनाव प्रभारी चंदन कुमार ने सारे बूथ प्रभारियों की घोषणा कर दी है. इसमें असीम दत्ता, लालू सरकार, शंकर दास, अशोक पाल, मिठुन चक्रवर्ती,कैरतन राय, अरुण चक्रवर्ती, प्रदीप मिश्रा, मौसमी दास, प्रशांत कुमार दास, प्रवीण कुमार दास व सुस्मिता राय शामिल है. कोवाली के बूथ प्रभारियों की घोषणाकोवाली मंडल के चुनाव प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने सारे बूथ प्रभारियों की घोषणा कर दी. इसमें शरद कुमार सिंहदेव, सुबल दास, धिरधान सरदार, दिनेश सरदार, कृष्णा सरदार, खगेन नायक, रवींद्र सरदार, किरिट मंडल, माखन मंडल, बादल सीट, आशुतोष दास, बमबाई सरदार, जीतेन सरदार, समीर कुमार पाणी, पिंटु षाड़ंगी, सुभाष कुमार सीट, महेंद्रनाथ सरदार, समीर कुमार मंडल, निवारण महाकुंडू, प्रशांत सरदार, भानु सरदार, सुमाराम सरदार, शिवजन सरदार, फागुराम बेसरा समेत अन्य लोग मौजूद थे. जुगसलाई में चुनाव को लेकर मीटिंगभाजपा जुगसलाई मंडल की एक बैठक मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में ऋषि भवन में हुई. इसमें मंडल चुनाव प्रभारी अप्पा राव विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता महेश चंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी, जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान उपस्थित थे. बैठक में अप्पा राव ने संगठन चुनाव के बारे में सदस्यों को जानकारी दी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने खुल कर अपनी बातें रखी. बैठक में मुख्य रूप से मनोज पारीख, अनमोल शर्मा, प्रकाश जोशी, उपेन्द्र चतरथ, नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, मुन्ना अग्रवाल, अमर सिंह, हनु जैन, महेंद्र जैन, बजरंग वर्मा, बादल गोराई, देवेन्द्र शर्मा, चंद्रशेखर दास, राजू बोरवलिया, गोविन्द शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, रंजीत उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें