रेलकर्मियों को अब एक माह में लोन

जमशेदपुरः रेलकर्मियों को अब इमरजेंसी में भी दो दिन के बजाय एक माह में लोन मिलेगा. पहले दो दिन में ही लोन का भुगतान कर दिया जाता था. इस बाबत अरबन बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. गौरतलब हो कि रेलकर्मियों को पहले अरबन बैंक में आपात स्थिति में आवेदन करने पर दो दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

जमशेदपुरः रेलकर्मियों को अब इमरजेंसी में भी दो दिन के बजाय एक माह में लोन मिलेगा. पहले दो दिन में ही लोन का भुगतान कर दिया जाता था.

इस बाबत अरबन बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. गौरतलब हो कि रेलकर्मियों को पहले अरबन बैंक में आपात स्थिति में आवेदन करने पर दो दिनों के भीतर डेढ़ लाख रुपये तक लोन मिल जाता था. नया नियम यूनियन चुनाव के बाद लागू किया गया है. इसका मेंस कांग्रेस ने विरोध किया है.
इधर मेंस कांग्रेस के अपर संयुक्त महासचिव सह अरबन बैंक के इलेक्टेड डेलिगेट शशिरंजन मिश्रा ने इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने इसे आपत्तिजनक करार देते हुए मेंस यूनियन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरबन बैंक के सभी 18 डायरेक्टर मेंस यूनियन के हैं. इस कारण एक सोची समझी साजिश के तहत ऐसे कार्य को अंजाम दिया गया है. श्री मिश्रा ने पूरे मामले की लिखित शिकायत रेलवे बोर्ड, दपू रेलवे जीएम व डीआरएम से की है.

रोजाना 20 लाख का लोन

चक्रधरपुर डिवीजन में रोजाना अरबन बैंक से औसतन 20 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. मेंस कांग्रेस ने मेंस यूनियन कई गंभीर आरोप लगाये हैं. श्री मिश्रा ने अरबन बैंक की नयी व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसमें बैंक का तालाबंदी तक करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version