एसएफसी का ट्रक पलटा 250 बोरा चावल गायब
चाईबासा/जमशेदपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत टाटा से चाईबासा जा रहे ट्रक से 250 बोरा चावल गायब हो गया है. यह चावल नये राशन कार्डधारियों (पीएचएच) के बीच बंटना था. इस संबंध में चाईबासा डीसी अबुबक्कर सिद्दीक पी ने जांच के आदेश दिये हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात दो बजे चाईबासा-रांची एनएच […]
चाईबासा/जमशेदपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत टाटा से चाईबासा जा रहे ट्रक से 250 बोरा चावल गायब हो गया है.
यह चावल नये राशन कार्डधारियों (पीएचएच) के बीच बंटना था. इस संबंध में चाईबासा डीसी अबुबक्कर सिद्दीक पी ने जांच के आदेश दिये हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात दो बजे चाईबासा-रांची एनएच -75 के एस मोड़ के पास 320 बोरा चावल लदा ट्रक (जेएस05एए-4816) नाला में पलट गया. घटना में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया. घटनास्थल खूंटपानी प्रखंड में आता है. चावल लदा ट्रक चक्रधरपुर गोदाम जा रहा था.
चातर जिले के ईंटखोरी थाना निवासी ड्राइवर नरेश यादव ने बताया कि दुर्घटना के बाद पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण चावल का बोरा लेकर भाग गये. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. वाहन में कुल 320 बोरा चावल लोड था, लेकिन सुबह में 50 बोरा चावल था. सूचना पाकर मुफ्फसिल पुलिस एस मोड़ पहुंची और शेष चावल चक्रधरपुर भेजवाया.