1.36 लाख हेक्टेयर में धान की खेती
जमशेदपुरः सरकार ने पूर्वी सिंहभूम समेत सूबे में धान, मक्का, दलहन, तेलहन की फसल लगाने का नया टारगेट तय कर दिया है. गत वर्ष भी यही टारगेट दिया गया था. सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 2013-14 में धान के लिए 1.36 लाख हेक्टेयर भूमि चिह्नित किया गया है. इसमें श्री […]
जमशेदपुरः सरकार ने पूर्वी सिंहभूम समेत सूबे में धान, मक्का, दलहन, तेलहन की फसल लगाने का नया टारगेट तय कर दिया है. गत वर्ष भी यही टारगेट दिया गया था.
सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 2013-14 में धान के लिए 1.36 लाख हेक्टेयर भूमि चिह्नित किया गया है. इसमें श्री विधि से 50 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की जायेगी. सरकार को बहरागोड़ा, डुमरिया, पोटका और धालभूमगढ़ क्षेत्र से बेहतर धान उत्पादन की उम्मीद है.
मई के अंत और जून के प्रथम सप्ताह में मानसून ब्रेक
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मई के अंत और जून के प्रथम सप्ताह में मानसून ब्रेक होने की उम्मीद है. मौसम पर नजर रखी जा रही है.
15 जून से 15 जुलाई के बीच होगी रोपनी
जिले में 15 जून से 15 जुलाई के बीच रोपनी होगी. इसके लिए जिले के सवा लाख किसानों को सब्सिडी पर उचित मात्रा में बीज और खाद उपलब्ध कराया जायेगा.