प्रो विनय अध्यक्ष, प्रो विनोद सचिव नर्विाचित (फोटो : 16 एलबीएसएम)
प्रो विनय अध्यक्ष, प्रो विनोद सचिव निर्वाचित (फोटो : 16 एलबीएसएम)एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव संपन्नपांच पदों के लिए हुआ चुनाव, तीन पदाधिकारी निर्विरोध चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ का चुनाव हुआ. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी होने के कारण गुप्त मतदान कराया […]
प्रो विनय अध्यक्ष, प्रो विनोद सचिव निर्वाचित (फोटो : 16 एलबीएसएम)एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव संपन्नपांच पदों के लिए हुआ चुनाव, तीन पदाधिकारी निर्विरोध चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ का चुनाव हुआ. अध्यक्ष व सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशी होने के कारण गुप्त मतदान कराया गया जिसमें प्रो विनय कुमार गुप्ता संघ के अध्यक्ष और प्रो विनोद कुमार सचिव निर्वाचित हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर डॉ आरके चौधरी, संयुक्त सचिव डॉ कंचन माला व कोषाध्यक्ष प्रो संतोष राम निर्विरोध चुन लिये गये. डॉ एके झा, प्रो एबी वर्मा व प्रो भगवान साहु चुनाव प्रभारी के रूप में उपस्थित थे, जिनकी देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एके सिंह ने संघ के पांचों नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया. प्रो ओपी खंडेलवाल व डॉ एबी लाल ने सभी शिक्षक-शिक्षिका व चुनाव प्रभारियों का प्रति आभार जताया.