क्षेत्रीय फल्मि उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: रमेश
क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: रमेशफिल्म डेवलपमेंट काॅरपोरेशन के गठन की मंजूरी पर हर्ष (फ्लैग)-ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन ने मिठाइयां बांटी(फोटो: डीएस- 1)संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड सरकार के कैबिनेट ने फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के गठन को मंजूरी दी है. साथ ही क्षेत्रीय फिल्मों को 50 प्रतिशत तक अनुदान देने की बात कही है़ इस […]
क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: रमेशफिल्म डेवलपमेंट काॅरपोरेशन के गठन की मंजूरी पर हर्ष (फ्लैग)-ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन ने मिठाइयां बांटी(फोटो: डीएस- 1)संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड सरकार के कैबिनेट ने फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के गठन को मंजूरी दी है. साथ ही क्षेत्रीय फिल्मों को 50 प्रतिशत तक अनुदान देने की बात कही है़ इस फैसले से क्षेत्रीय फिल्म जगत से जुड़े लोगों में नयी उम्मीद जगी है़ इससे यहां फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. बुधवार को कदमा जाहेरथान प्रांगण में आयोजित बैठक में ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन ने कैबिनेट के फैसले पर खुशी का इजहार किया तथा मिठाइयां बांटी. आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि इस फैसले से झारखंड की भाषा-संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं विकास में तेजी आयेगी़ इस अवसर पर सुरेंद्र टुडू, दशरथ हांसदा, पीतांबर हांसदा, गंगारानी थापा, धानू मुर्मू, एसएन सिंह, सुनाराम टुडू, उमा हांसदा समेत अन्य मौजूद थे़
