मानगो : मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी

मानगो : मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी -छह हजार नकद समेत आठ पीस मोबाइल ले गये चोर-नशा करने वाले दो युवकों पर पुलिस को संदेहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जवाहरनगर रोड नंबर पांच स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर नकद छह हजार समेत आठ पीस मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. दुकानदार आफताब आलम (जवाहरनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

मानगो : मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी -छह हजार नकद समेत आठ पीस मोबाइल ले गये चोर-नशा करने वाले दो युवकों पर पुलिस को संदेहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जवाहरनगर रोड नंबर पांच स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर नकद छह हजार समेत आठ पीस मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. दुकानदार आफताब आलम (जवाहरनगर 13 बी निवासी) के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 14 दिसंबर की सुबह आफताब दुकान खोलने गये तो शटर का ताला टूटा पाया. दुकान के अंदर सामान बिखरे हुए थे. छानबीन में पाया कि रिपेयरिंग के लिए आये आठ पीस मोबाइल फोन, नकद रुपये, पैंट के पॉकेट से पेन कार्ड तथा बाइक की ऑनर बुक गायब था. पुलिस को आशंका है कि नशा करने वाले युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. आजादनगर के दो युवकों की संलिप्ता का पता चला है. उसकी तलाश की जा रही है. जिस जगह चोरी हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का भी पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version