सोनारी : फ्लैट बक्रिी के नाम पर 9.91 लाख की धोखाधड़ी

सोनारी : फ्लैट बिक्री के नाम पर 9.91 लाख की धोखाधड़ी- सोनारी थाने में नामजद शिकायत दर्ज जमशेदपुर. सोनारी में फ्लैट बेचने के नाम पर अनिल कुमार पांडेय से 9.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. सोनारी थाना में अनिल कुमार के बयान पर मेसर्स कुमार कंस्ट्रक्शन के मालिक अभय नायक के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

सोनारी : फ्लैट बिक्री के नाम पर 9.91 लाख की धोखाधड़ी- सोनारी थाने में नामजद शिकायत दर्ज जमशेदपुर. सोनारी में फ्लैट बेचने के नाम पर अनिल कुमार पांडेय से 9.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. सोनारी थाना में अनिल कुमार के बयान पर मेसर्स कुमार कंस्ट्रक्शन के मालिक अभय नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभय नायक ने फ्लैट बनाकर देने के नाम पर अनिल से कई किस्तों में उक्त राशि ली. इसके बाद उन्होंने न फ्लैट दिया, न राशि लौटायी.