कुसुम पुरती को प्रथम पुरस्कार (फोटो कुसुम के नाम से)
कुसुम पुरती को प्रथम पुरस्कार (फोटो कुसुम के नाम से) नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिलास्तर पर भाषण प्रतियोगिता (फ्लैग)-पोटका प्रखंड की करण मुर्मू को द्वितीय व बोड़ाम के सोमाय साेरेन को मिमला तृतीय पुरस्कार संवाददाता, जमशेदपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से बुधवार को डिमना रोड मानगो स्थित समृद्धि संस्थान में जिला […]
कुसुम पुरती को प्रथम पुरस्कार (फोटो कुसुम के नाम से) नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिलास्तर पर भाषण प्रतियोगिता (फ्लैग)-पोटका प्रखंड की करण मुर्मू को द्वितीय व बोड़ाम के सोमाय साेरेन को मिमला तृतीय पुरस्कार संवाददाता, जमशेदपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से बुधवार को डिमना रोड मानगो स्थित समृद्धि संस्थान में जिला स्तर पर देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड के तीन-तीन प्रखंड स्तर के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर प्रखंड की कुसुम पुरती को प्रथम, पोटका की करण मुर्मू को द्वितीय व बोड़ाम प्रखंड के सोमाय साेरेन को तृतीय पुरस्कार मिला. नेहरू युवा केंद्र द्वारा विजेताओं में प्रथम को पांच, द्वितीय को दो व तृतीय को एक हजार का चेक दिया गया. जिला स्तर के विजेताओं को राज्य स्तर पर तथा उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर के विजेता को दो लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे. इस दौरान अधिवक्ता शकील अहमद, तापस चटर्जी, अंजुलेस मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.