सेंट्रल किचन की खिचड़ी में पौष्टिकता की कमी

जमशेदपुर: शहर व आसपास के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति में मेनू की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार शर्मा ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) अभय शंकर को जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इन विद्यालयों में सेंट्रल किचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 9:32 AM

जमशेदपुर: शहर व आसपास के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति में मेनू की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार शर्मा ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) अभय शंकर को जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इन विद्यालयों में सेंट्रल किचन से मध्याह्न् भोजन की आपूर्ति की जाती है.

डीइओ ने मंगलवार की सुबह साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर मध्य विद्यालय और जुगसलाई के कन्या मध्य विद्यालय का दौरा किया. इस दौरान देखा कि विद्यालयों में सेंट्रल किचन से खिचड़ी की आपूर्ति की गयी है. जबकि मेनू के अनुसार खिचड़ी की आपूर्ति शनिवार को की जानी है. इसके बाद उन्होंने खिचड़ी का जायजा लिया और उस पर असंतोष जताया.

न हरी सब्जी, न आलू
दौरे के बाद डीइओ अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि खिचड़ी में न आलू नजर आया और न ही कोई हरी सब्जी या मटर वगैरह. केवल दो-चार सोयाबिन मिलाया गया था. इससे मध्याह्न् भोजन की पौष्टिकता पर सवाल उठता है. यह गंभीर मामला है. इस मामले में डीएसइ को पत्र लिख कर जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version