‘जुस्को पानी-बिजली देने के लिए कानूनी संभावना तलाश रही है’

जमशेदपुर: जुस्को बस्तियों में बिजली और पानी देने के लिए कानूनी तरीके से संभावना तलाश रही है. लेकिन यह तभी संभव है, जब आम नागरिक कंपनी को सहयोग करे. यह बात जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कही. वह लक्ष्मीनगर में बस्ती विकास समिति के बैनर तले संवाद सह पारस्परिक मिलन समारोह को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 9:36 AM

जमशेदपुर: जुस्को बस्तियों में बिजली और पानी देने के लिए कानूनी तरीके से संभावना तलाश रही है. लेकिन यह तभी संभव है, जब आम नागरिक कंपनी को सहयोग करे. यह बात जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कही. वह लक्ष्मीनगर में बस्ती विकास समिति के बैनर तले संवाद सह पारस्परिक मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा : लक्ष्मीनगर में चार स्थानों पर सार्वजनिक नल दिये जायेंगे. इसके अलावा कई नयी योजनाएं शुरू की जायेंगी. इस मौके पर बस्तीवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. एमडी ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं पर कंपनी पूरी तरह खरा उतरेगी. आगे कहा : छोटी-छोटी चीजों पर अगर ध्यान दिया जाये, तो निश्चित तौर पर परिणाम बेहतर हो सकता है.

इस मौके पर टाटा स्टील कॉरपोरेट रिलेशन के चीफ कृष्णनंदन, जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्र, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, सहायक सचिव आरके सिंह, भगवान सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

स्वागत भाषण बगान एरिया विकास समिति के अध्यक्ष आरएन सिंह ने दिया. संचालन सचिव नरेंद्र कुमार ने किया. अध्यक्षता श्याम सुंदर प्रसाद ने की. कार्यक्रम में एसपी सिंह, उमानंद राय, रितेश झा, अजय सिंह काबरा, सतीश कुमार, उपेंद्र साव, नारायण कुमार, ओमप्रकाश, ओमप्रकाश मंडल, खुद्दू उरांव, श्रवण साहनी, विकास गोराई, महेश राय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नारायण कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version