कदमा : मटका अड्डा पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार (उमा 3)

कदमा : मटका अड्डा पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार (उमा 3)- गुप्त सूचना पर कदमा पुलिस ने की छापेमारी- गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल, रुपये व लॉटरी टिकट बरामद संवाददाता, जमशेदपुर कदमा पुलिस ने बुधवार को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में संचालित मटका अड्डा पर छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया. वहीं मटका खेल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:33 PM

कदमा : मटका अड्डा पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार (उमा 3)- गुप्त सूचना पर कदमा पुलिस ने की छापेमारी- गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल, रुपये व लॉटरी टिकट बरामद संवाददाता, जमशेदपुर कदमा पुलिस ने बुधवार को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में संचालित मटका अड्डा पर छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया. वहीं मटका खेल रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि कई लोग फरार हो गये. गिरफ्तार संचालक अजीत कुमार यादव टेल्को के प्रेमनगर का रहने वाला है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये, लॉटरी का टिकट और कई काॅपी जब्त किया गया है. कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि मटका संचालक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा. मटका खेलने वालों को पूछताछ व फटकार के बाद छोड़ दिया जायेगा. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि शास्त्रीनगर में मटका अड्डा चल रहा है. तीन माह से चल रहा था अड्डा गिरफ्तार संचालक ने बताया कि तीन माह से अड्डा चल रहा है. उसका एक साथी भी है, जो मौके पर मौजूद नहीं था. शाम में ज्यादा लोग पहुंचते हैं.