एसडीएसएम : गणित सप्ताह में हुई रिले रेस
एसडीएसएम : गणित सप्ताह में हुई रिले रेस (फोटो : 16 एसडीएसएम-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया है. यह आयोजन गणितज्ञ डॉ एस रामानुजन की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है. इसके तहत बुधवार को स्कूल की चौथी कक्षा के विभिन्न […]
एसडीएसएम : गणित सप्ताह में हुई रिले रेस (फोटो : 16 एसडीएसएम-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया है. यह आयोजन गणितज्ञ डॉ एस रामानुजन की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है. इसके तहत बुधवार को स्कूल की चौथी कक्षा के विभिन्न सेक्शन के बीच रिले रेस का आयोजन किया गया. इसमें चतुर्थ (अ) में अमोल कुमार रॉय व सान्या शक्ति, चतुर्थ (ब) में आशुतोष कुमार व प्रियंका कुमारी और चतुर्थ (स) में नितिश तिवारी व गरिमा प्रिया विजेता रहीं. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या श्यामली विरदी, उप प्राचार्या रागिनी सिंह, गणित विभागाध्यक्ष अर्पना रॉय ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया.